सितंबर की शुरुआत से कई गन्ना किसान यूपी के बिजनौर में डीएम ऑफिस के सामने कर रहे हैं प्रदर्शन. उनका दावा है कि शुगर मिल के मालिकों ने 2018 से किसानों के रकम नहीं चुकाई. किसानों का कहना है कि बिजनौर की 9 मिलों को 500 करोड़ रुपये चुकाने हैं.
#SugarcaneFarmers #UP #UPGovt #FarmersDistress